शादी में गले मिल रहे थे समधी, तभी चल गयी गोली, डॉक्टर को जा लगी

Patna : पटना जिले के नेउरा थाना क्षेत्र स्थित सुभाव टोला गांव में एक शादी समारोह उस वक्त दहशत में बदल गया जब समधी मिलन के दौरान अचानक गोली चल गई। इस घटना में एक 50 वर्षीय व्यक्ति बच्चू राय, जो फुलवारी के ईसोपुर गांव के रहने वाले हैं, घायल हो गए।
घटना शुक्रवार रात उस समय घटी जब अशोक राय की बेटी की शादी में बारात दुल्हिनबाजार से आई थी और समधी मिलन का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने पहले पटाखे छोड़ने का नाटक किया और फिर गोली चला दी। गोली बच्चू राय के पैर में जा लगी।
अफरा-तफरी के बीच घायल को अस्पताल पहुंचाया गया
गोली लगते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बाद में हालत गंभीर देख उन्हें बिहटा के ESIC (ईएसआईसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने के बाद नेउरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस कर रही छानबीन
घटना के संबंध में बच्चू राय के दामाद विकास कुमार ने नेउरा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में पटाखे की आवाज सुनाई दी, लेकिन कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
