November 22, 2025

Ahmedabad Air India Plane Crash: 242 यात्रियों में सिर्फ एक जीवित बचा, पूर्व सीएम रुपाणी समेत बाकी की मौत की पुष्टि

0

Ahmedabad Air India Plane Crash के बाद 242 सवारों वाले Boeing 787 Dreamliner में टेकऑफ़ के तुरंत बाद लगे धमाके, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भेजी मदद और राहत कार्रवाई, विस्तृत जानकारी यहाँ पढ़ें।

--

टाटा समूह ने मृतकों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ की मुआवजा राशि का ऐलान किया

Ahmedabad Air India Plane Crash :  गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 242 लोग सवार थे
फ्लाइट संख्या AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी और दो मिनट बाद 1.40 बजे हादसा हो गया। प्लेन उस समय 625 फीट की ऊंचाई पर था।

Ahmedabad Air India Plane Crash : अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, Ahmedabad Air India Plane Crash में अब तक केवल एक यात्री के जीवित बचने की खबर सामने आई है, जबकि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत अन्य सभी की मौत की आशंका जतायी गयी है। घटना के बाद टाटा समूह ने मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

टाटा समूह ने कहा है कि वह इस हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देगा। इसके अलावा समूह की ओर से घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी दिया जाएगा। टाटा ग्रुप के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

हादसे में बचने वाले एकमात्र शख्स की पहचान भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार के रूप में हुई है। वे विमान की सीट नंबर 11-A पर बैठे थे। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हादसे के बाद की स्थिति का वर्णन करते दिख रहे हैं।

वहीं, स्थानीय पुलिस आयुक्त के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी (AP) ने दावा किया था कि विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है।

इस भीषण दुर्घटना से जुड़े अपडेट्स लगातार आ रहे हैं, और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

हादसे में जिंदा बचे एकमात्र यात्री भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार प्लेन की 11-A नंबर की सीट पर बैठे थे।

लंदन के लिए उड़ान भर रहा एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (फ्लाइट संख्या AI-171) टेकऑफ के तुरंत बाद Ahmedabad Air India Plane Crash हो गया था। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। हादसे की जगह से 100 शवों के मिलने की सूचना है। विमान के 242 सवारों में 169 भारतीय, 57 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक है। विमान में 2 पायलट और केबिन क्रू के 10 सदस्य शामिल थे। ज्यादातर शव बुरी तरह झुलस गये हैं और बिना DNA जांच के उन्हें पहचानना मुश्किल है।

शुरुआती जांच: Tail Strike या इंजन खराबी

अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान सिविल अस्पताल परिसर स्थित रेजिडेंट डॉक्टरों के हॉस्टल की चार इमारतों से टकराया था। हादसे के समय हॉस्टल में लगभग 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से कई उस वक्त मेस में दोपहर का भोजन कर रहे थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अब तक तीन एमबीबीएस छात्रों की मौत हुई है। कई घायल हैं। विमान में लगी आग के कारण उठे धुएं ने हॉस्टल भवन की दीवारों को पूरी तरह काला कर दिया है। हर ओर मलबा फैला है और हॉस्टल की संरचना अब पूरी तरह जर्जर और खंडहर जैसी नजर आ रही है।

हादसे के वक्त इंटर्न डॉक्टर मेस में खाना खा रहे थे।

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर को 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट बाद ही 1 बजकर 40 मिनट पर यह क्रैश हो गयी। जानकारी के मुताबिक हवाई जहाज एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हो गया। विमान के गिरते ही आग के पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों ने इस विमान दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है।

प्लेन अस्पताल की चार बिल्डिंगों से टकराया, इसमें कम से कम छह डॉक्टरों की मौत हुई है।

रुपाणी के करीबी ने बताया- बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे

दिव्य भास्कर अखबार ने विजय रूपाणी के करीबी नितिन भारद्वाज के हवाले से बताया है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी एअर इंडिया की इसी फ्लाइट में सवार थे। वे अपनी बेटी से मिलने लंदन आ रहे थे। विमान में रूपाणी की 12 नंबर सीट थी। भारद्वाज लंदन में रहते हैं।

Ahmedabad Air India Plane Crash :
विमान में बैठे विजय रुपाणी की तसवीर। स्रोत : दैनिक भास्कर

टेकऑफ के 2 मिनट बाद हुआ क्रैश

AI-171 ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी, लेकिन महज दो मिनट बाद दोपहर 1:40 बजे यह एयरपोर्ट परिसर से सटे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आसपास का इलाका घने धुएं से ढक गया।

https://www.bhaskar.com/national/news/plane-crashes-in-ahmedabad-smoke-seen-in-the-sky-135219974.html

शुरुआती जांच: Tail Strike या इंजन खराबी

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान के पिछले हिस्से (टेल) के टेकऑफ के दौरान रनवे से टकराने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में इंजन फेलियर को भी हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। हालांकि, दुर्घटना के असल कारणों की पुष्टि DGCA और अन्य जांच एजेंसियों की रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगी।

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त

पायलट ने दी मेडे कॉल, फिर टूट गया संपर्क

फ्लाइट की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, जो एक अनुभवी लॉन्ग टर्म कैप्टन (LTC) हैं और उनके पास 8200 घंटों की उड़ान का अनुभव है। उनके साथ सह-पायलट क्लाइव कुंदर मौजूद थे, जिनके पास 1100 घंटे का उड़ान अनुभव है। ATC रिकॉर्ड के अनुसार, टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद पायलट ने मेडे कॉल भेजी, लेकिन उसके बाद विमान से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

अमर्यादित रील से Mecon-Siramtoli Flyover फिर चर्चा में, मंत्री दीपक बिरुवा ने कह दी ये सख्त बात…

हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान शुरू

घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं। दमकल, एम्बुलेंस, पुलिस और एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने घायलों को तुरंत मलबे से निकालने और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य शुरू किया।

Ahmedabad Air India Plane Crash पर वैश्विक संवेदनाएं: प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के PM की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “इस त्रासदी से मन व्यथित और स्तब्ध है। यह घटना अत्यंत दर्दनाक है और शब्दों से परे है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं लगातार मंत्रियों और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं, ताकि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे।”

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया। उन्होंने कहा, “यह विमान लंदन के लिए रवाना हुआ था, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे। हादसे के दृश्य अत्यंत भयावह हैं। जैसे-जैसे घटनाक्रम आगे बढ़ रहा है, मुझे लगातार जानकारी दी जा रही है। मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ित यात्रियों और उनके परिजनों के साथ हैं।”

ब्रिटेन सरकार की अपील
ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और प्रभावित लोगों की मदद के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है। साथ ही नागरिकों को सलाह दी गई है कि यदि उन्हें अपने प्रियजनों की जानकारी लेनी है, तो वे ब्रिटिश विदेश कार्यालय के आपातकालीन नंबर 020 7008 5000 पर संपर्क करें।

एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पहल
एयर इंडिया ने हादसे के तुरंत बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। इसके अलावा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने AI-171 विमान दुर्घटना से जुड़े सभी जानकारियों के समन्वय हेतु एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम सक्रिय किया है। इस कंट्रोल रूम से संपर्क के लिए दो नंबर दिए गए हैं — 011-24610843 और 9650391859

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुख्य सचिव पंकज जोशी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की जाए। सभी मेडिकल संसाधनों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात कर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें तैनात करने का भरोसा दिलाया और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। एक्स पर उन्होंने लिखा – अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा। हमारी प्रार्थनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं चिंताजनक है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स की कुशलता एवं सुरक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’
मुख्य़मंत्री हेमंत सोरेन ने X पर लिखा – ‘गुजरात के अहमदाबाद में हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हूं। दुर्घटना में हताहत हुए लोगों और उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मरांग बुरु सभी की रक्षा करें।’

देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें और वीडियो अपने ह्वाटसअप पर पाने के लिए इस ग्रुप से जु़ड़े https://chat.whatsapp.com/DBtjxYDtojLIKSneDZ5pE4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *