Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर जारी हुआ एक और आदेश! ध्यान से पढ़ लें सभी महिलाएं

Maiya Samman Yojana को लेकर लोहरदगा के उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
नये लाभुकों को चिन्हित करने और उन्हें Maiya Samman Yojana से जोड़ने का आदेश
Lohardaga : Maiya Samman Yojana को लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग की बैठक शनिवार को उपायुक्त डा. कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपायुक्त ने केंद्र और राज्य संपोषित पेंशन योजनाओं में लाभुक की अहर्ता और उसे दी जाने वाली राशि से संबंधित जानकारी ली। इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद दास ने बताया कि लाभुकों को चिह्नित माह का पेंशन राशि की उपलब्धता के अनुसार उनके खाते में भेजा जा चुका है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार के आदेश के बाद महिला लाभुकों को चिह्नित करते हुए पोर्टल खुलने पर सभी को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित किया जाये।
बैठक में राज्य संचालित पेंशन योजनाओं में स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना की समीक्षा की गयी। इसके अलावा केंद्र प्रायोजित योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना शामिल है।

मंईयां सम्मान योजना की गहन समीक्षा
लोहरदगा के उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने इस बैठक में जिले में Maiya Samman Yojana (मंईयां सम्मान योजना) के लाभुकों का सत्यापन तथा अयोग्य पाये गये लाभुकों समेत कई अन्य एजेंडों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि बहुत से लाभुकों के बैंक खाता से आधार नंबर लिंक नहीं है. बताया गया कि लाभुकों का आधार इनेक्टिव होने के कारण ऐसा हुआ है।
देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें और वीडियो अपने ह्वाटसअप पर पाने के लिए इस ग्रुप से जु़ड़े https://chat.whatsapp.com/DBtjxYDtojLIKSneDZ5pE4
डीसी ने डीपीओ यूआईडी को निर्देश दिया कि वे सभी संबंधित लाभुको का आधार एक्टिव कराने के लिए पंचायतों में मुखिया से समन्वय बनाते हुए आधार अपडेशन शिविर आयोजित करें और बैंक से समन्वय बनाकर उनके बैंक खातों को आधार नंबर से लिंक करायें। बैठक में मुखिया को निर्देश दिया गया कि वे शिविर के लिए तिथि तय कर इसकी जानकारी दें ताकि इसकी सूचना प्रत्येक लाभुक और ग्रामीणों को मिल सके।

maiya samman yojana
सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद दास ने उपायुक्त को जिले के विभिन्न प्रखंडों में लाभुकों के लंबित पड़े भौतिक सत्यापन की जानकारी दी। इसपर उपायुक्त ने कहा कि ध्यानपूर्वक शिविर के लिए तिथि तय करके इसकी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहींं हो, इसका ध्यान रखा जाये। बैठक में सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, डीपीओ यूआईडी देवप्रकाश विक्की मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें –https://jan-mankibaat.com/anurag-gupta-dgp-extension-jharkhand-centre-state-controversy-analysis/
