November 22, 2025

मानसिक तनाव से गुजर रहे NIT जमशेदपुर के छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत

0
NIT

Jamshedpur : एनआईटी जमशेदपुर के बीटेक कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र दिव्यांशु गांधी की संदिग्ध परिस्थिति में पांचवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गयी। यह हादसा शुक्रवार रात ड्रीम सिटी अपार्टमेंट, आदित्यपुर में हुआ। परिजन और संस्थान के सूत्रों के अनुसार दिव्यांशु लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही एनआईटी प्रशासन ने छात्र को गंभीर अवस्था में टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार को सौंप दिया। फिलहाल आरआईटी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मानसिक अवसाद में था छात्र, आत्महत्या की आशंका

मूल रूप से रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का निवासी दिव्यांशु पिछले छह महीनों से अपने माता-पिता के साथ कॉलेज कैंपस के बाहर किराये के फ्लैट में रह रहा था। परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। बीते सेमेस्टर में वह तीन विषयों की परीक्षा नहीं दे पाया था और शुक्रवार को भी वह फिजिक्स की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ, जिससे वह और अधिक तनावग्रस्त हो गया था।

पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश

संस्थान के सूत्रों के अनुसार, दिव्यांशु ने करीब छह महीने पहले भी छात्रावास की छत से कूदने का प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने समय रहते उसे बचा लिया था। इसके बाद परिवार ने उसे छात्रावास से निकालकर किराये के घर में रखा था। घटना वाले दिन वह देर तक घर से गायब रहा और लौटने पर परिजनों ने उसे डांटा भी था।

फिलहाल पुलिस मानसिक अवसाद, परीक्षा संबंधी तनाव और पारिवारिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *