कानपुर: जूता फैक्ट्री में भीषण आग, कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
कानपुर के प्रेमनगर इलाके में रविवार रात एक छह मंजिला इमारत में आग लगने से जूता कारोबारी, उनकी पत्नी, तीन बेटियां और ट्यूशन शिक्षक की मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, दमकल की 35 गाड़ियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

कानपुर (Uttar Pradesh): शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। छह मंजिला इमारत के भूतल स्थित कारखाने में रात 9:30 बजे के करीब आग भड़क उठी, जिसमें जूता कारोबारी, उसकी पत्नी, तीन बेटियों और एक ट्यूशन शिक्षक की मौत हो गई।
आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ऊंची लपटें देख स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर रात तक बचाव व आग बुझाने का अभियान जारी रहा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे 200 मीटर के इलाके को सील कर दिया गया।
आग की चपेट में पूरा परिवार, कोई नहीं बचा
प्रेमनगर निवासी कारोबारी दानिश के घर में यह हादसा हुआ। दानिश की इमारत में भूतल पर मिलिट्री जूतों की फैक्ट्री और ऊपर के तल पर गोदाम था। तीसरी और चौथी मंजिल पर उनका और उनके भाई कासिफ का परिवार रहता था। आग लगने के बाद दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू कर भयानक रूप से जले हुए छह शव बरामद किए – जिनमें दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन, तीन बेटियां और उनके घर पढ़ाने आने वाला शिक्षक शामिल हैं।
तीन तेज धमाकों से कांपा इलाका
गवाहों के मुताबिक, आग पहले पहली मंजिल पर लगी और फिर वहां तीन तेज धमाके हुए। इसके तुरंत बाद आग ऊपर की मंजिलों तक फैल गई और एक के बाद एक दो और धमाके हुए। आशंका है कि ये धमाके गैस सिलेंडर फटने के कारण हुए। महज 20 मिनट में आग इमारत की पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई।
इमारत में नहीं था कोई आपात निकास
जांच में सामने आया है कि छह मंजिला इस इमारत में न तो आपातकालीन निकास व्यवस्था थी और न ही अग्निशमन उपकरण। संकरी गली होने के कारण दमकलकर्मियों को पहुंचने में खासी मुश्किलें आईं। प्रशासन ने आसपास की इमारतों को एहतियातन खाली करा लिया। एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और इमारत की संरचना में दरारें भी देखी गई हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
