November 22, 2025

चलती ट्रेन से लड़की को फेंका: आरा में मोबाइल लूट का विरोध करना पड़ा भारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

0

बिहार के आरा में चलती ट्रेन से एक लड़की को मोबाइल लूट का विरोध करने पर फेंक दिया गया। युवती गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।

image

Arrah : बिहार के आरा-सासाराम रेलखंड पर रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां चलती ट्रेन में सफर कर रही 20 वर्षीय युवती को मोबाइल लूटने की कोशिश के दौरान बदमाशों ने धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया। पीड़िता ट्रैक पर करीब 20 मिनट तक घायल अवस्था में पड़ी रही, जिसके बाद डायल 112 की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


मोबाइल लूट का विरोध किया, तो चलती ट्रेन से धक्का

घटना पीरो थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी कामेश्वर सिंह की बेटी तनु कुमारी के साथ हुई, जो अपने चेहरे की होम्योपैथी दवा लेने आरा जा रही थी। पीरो स्टेशन से सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन पकड़ी थी। जब ट्रेन आरा स्टेशन के पास पश्चिमी ओवरब्रिज के करीब पहुंची, तभी दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। तनु ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, और दूसरा उसका मोबाइल लेकर भाग निकला।


20 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही युवती

गंभीर रूप से घायल तनु को सिर, सीने और पीठ में चोट आई है। वह करीब 20 मिनट तक ट्रैक पर पड़ी रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया।


अधिकारियों ने की जांच, CCTV खंगालने की कवायद

घटना की सूचना मिलते ही रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर, एडिशनल SP प्रशांत कुमार और असिस्टेंट कमांडेंट अली हसन अस्पताल पहुंचे और पीड़िता से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। रेलवे पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की पहचान के लिए छानबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *