November 22, 2025

पटना के गेस्ट हाउस में गिरिडीह के युवक की लाश मिली, दरवाजे से बह रहा था खून! पूरे इलाके में मचा हड़कंप

0
image

Patna : राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एक गेस्ट हाउस उस वक्त खौफ की जगह में बदल गया जब वहां से खून बहता देख गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के होश उड़ गए। दरवाजा तोड़ने पर अंदर युवक की लाश खून से लथपथ पड़ी थी।

मृतक की पहचान झारखंड के गिरिडीह निवासी सुमन यादव के रूप में हुई है, जो 1 अप्रैल से शांति गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल की रात तक वह पूरी तरह ठीक था। लेकिन 1 मई की रात दरवाजे के नीचे से खून बहते देख गेस्ट हाउस मैनेजर ने पुलिस को खबर दी।

पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है लेकिन किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें – अनजान युवक से बात करती थी विवाहित बेटी, पिता ने डांटा तो दे दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *