प्रेमी से बात करती थी बेटी,रोका तो दे दी जान : पिता बोले-अफेयर के चलते ससुराल छूटी; पति ने ठेकेदार से मिलवाया था, उसके साथ रहना चाहती थी

Patna : सहरसा जिले के बसनही थाना अंतर्गत बैठमुसहरी पंचायत में एक 21 वर्षीय विवाहिता ने गुरुवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला के अवैध प्रेम संबंधों के कारण उसका वैवाहिक जीवन पहले ही संकट में था, और गुरुवार को पिता द्वारा फटकार लगाने के बाद उसने यह चरम कदम उठा लिया।
घटना की पृष्ठभूमि
जानकारी के मुताबिक, मृतका की शादी 21 नवंबर 2024 को पूर्णिया जिले के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ दिल्ली चली गई थी, जहां उसका पति कारपेंटर का काम करता है। वहीं, पति ने ही अपनी पत्नी की मुलाकात एक फर्नीचर ठेकेदार अंबेडकर मिस्त्री से कराई थी। यह मुलाकात बाद में गहरे प्रेम-प्रसंग में बदल गई।
पति और प्रेमी एक साथ काम करते थे और ठेकेदार अक्सर उनके किराए के घर पर आता-जाता था। कुछ समय बाद पति को अपनी पत्नी और ठेकेदार के बीच अवैध संबंधों की भनक लग गई, जिसके बाद उसने पत्नी को गांव भेज दिया।
मायके में भी नहीं टूटी प्रेम की डोर
महिला डेढ़ महीने से अपने मायके में रह रही थी। लेकिन मायके में भी उसने प्रेमी से बात करना नहीं छोड़ा। वह लगातार फोन पर संपर्क में थी। परिजन बार-बार उसे समझा रहे थे, लेकिन वह प्रेमी के साथ ही जीवन बिताने की जिद पर अड़ी थी।
गुरुवार को जब पिता ने उसे मोबाइल पर प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया, तो उसे डांटा और फटकार लगाई। इससे नाराज़ होकर महिला अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। देर रात जब मां ने कई बार आवाज दी और कोई उत्तर नहीं मिला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा। वह फांसी के फंदे से लटक रही थी।
पुलिस जांच जारी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही बसनही थाना प्रभारी कुलवंत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
