रांची: उद्घाटन के कुछ घंटे बाद ही सिरमटोली फ्लाईओवर पर भीषण हादसा, बाइक को पुराना हाईकोर्ट तक घसीटते ले गये बेकाबू थार सवार, तीन जख्मी

Ranchi : राजधानी रांची के सिरमटोली-डोरंडा फ्लाईओवर पर उद्घाटन के कुछ ही घंटे बाद गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह वही फ्लाईओवर है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच जून 2025 की दोपहर किया था। रात करीब 12 बजे एक तेज़ रफ्तार महिंद्रा थार SUV ने स्कूटी और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस और PCR वैन मौके पर पहुंची। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ICU में रखा गया है।
पुलिस जांच में जुटी, थार सवारों की तलाश
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के समय थार कौन चला रहा था और उसमें सवार लोग कौन थे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, थार सवार घटनास्थल से तुरंत फरार हो गए थे।
