जाको राखे साईयां… लाशों के अंबार के बीच अकेले जिंदा बचे Ramesh Vishwas Kumar, लेकिन अब भाई की है तलाश
hmedabad Air India Plane Crash में सभी 242 यात्रियों की मौत की आशंका के बीच सीट 11A पर बैठे Ramesh Vishwas Kumar चमत्कारिक रूप से जीवित बचे। हादसे के बाद वह खुद एंबुलेंस तक पहुंचे।

सीट 11-A बनी जीवन रक्षक: चमत्कारिक रूप से जीवित मिले Ramesh Vishwas Kumar
Ahmadamad : Ahmedabad Plane Crash ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। लेकिन इसी दुखद हादसे के बीच एक ऐसा करिश्मा हुआ जिसने सबको चौंका दिया। विमान के मलबे में सीट 11A पर बैठे एक यात्री रमेश विश्वास कुमार (Ramesh Vishwas Kumar) जीवित मिले। सबसे बड़ी बात ये रही कि वो खुद चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे। लेकिन रमेश कुमार विश्वास को अब अपने भाई की तलाश है, जो उनके साथ ही यात्रा कर रहे थे। रमेश विश्वास कुमार ने जाको राखे साईया मार सके ना कोय… की उक्ति को सही साबित किया है। उनका बच जाना किसी चमत्कार से कम नहींं माना जा रहा है।
चमत्कारिक ढंग से जीवित बचे रमेश विश्वास कुमार
गुरुवार को दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में Ramesh Vishwas Kumar समेत कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे में सैकड़ों की मौत की आशंका है, लेकिन इस भयावह हादसे के बीच सीट 11A पर बैठे रमेश विश्वास कुमार का जीवित बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं।
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने समाचार एजेंसी ANI को जानकारी दी कि पुलिस को मलबे में एक शख्स जीवित मिला जो सीट 11A पर था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अमर्यादित रील से Mecon-Siramtoli Flyover फिर चर्चा में, मंत्री दीपक बिरुवा ने कह दी ये सख्त बात…

“आग की लपटों में घिरा था सबकुछ”: चश्मदीद का बयान
रमेश विश्वास कुमार (Ramesh Vishwas Kumar) ने न्यूज चैनल आजतक से बात करते हुए कहा, “तेज धमाके के बाद चारों ओर आग ही आग थी। मैं खुद नहीं समझ पाया कि कैसे जिंदा बच गया। एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया और अब लग रहा है कि मेरी जान बचना एक चमत्कार है।”
विदेश मंत्रालय ने जताया शोक
विदेश मंत्रालय ने हादसे को “बेहद दुखद” बताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा कि अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है और संबंधित एजेंसियां जांच में जुटी हैं। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे।
केंद्रशासित प्रदेश दीव के निवासी हैं रमेश
विमान हादसे के दौरान जहां पूरे विमान में सवार अधिकांश लोगों की मौत की खबरें आईं, वहीं एक चमत्कारिक रूप से Ramesh Vishwas Kumar नामक यात्री की जान बच गई। रमेश, जो केंद्रशासित प्रदेश दीव के निवासी हैं, हादसे के समय विमान से कूद गए थे। अहमदाबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि बचने वाले व्यक्ति का नाम विश्वास रमेश कुमार है। उन्होंने खुद बताया कि विमान में तेज धमाके के बाद चारों ओर आग की लपटें फैल गई थीं और वह किसी तरह खुद को बाहर निकालने में सफल रहे।
सड़क पर चलते दिखे रमेश विश्वास कुमार
रमेश को हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वह घटनास्थल से खुद चलकर बाहर निकले, हालांकि उन्हें चलते हुए लंगड़ाते देखा गया। न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस कमिश्नर के हवाले से जानकारी दी कि वह सीट नंबर 11-A पर बैठे थे। उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह जीवित अवस्था में दिख रहे हैं। इससे पहले AP ने विमान में सवार सभी लोगों की मौत की सूचना दी थी, लेकिन अब एक यात्री का जिंदा मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है।
देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें और वीडियो अपने ह्वाटसअप पर पाने के लिए इस ग्रुप से जु़ड़े https://chat.whatsapp.com/DBtjxYDtojLIKSneDZ5pE4
