November 22, 2025

मंईयां सम्मान योजना : झारखंड सरकार ने लाभुकों को दी बड़ी सौगात, दो महीने की एक साथ मिलेगी राशि

0

झारखंड की मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को अप्रैल और मई की संयुक्त राशि 5000 रुपये दी जाएगी। जानें किस जिले को कितनी राशि मिली और किन लाभुकों को नहीं मिलेगा पैसा।

Maiya Samman Yojana

Ranchi : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मंईयां सम्मान योजना” के तहत राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने लाभुकों को अप्रैल और मई महीने की 5000 रुपये की संयुक्त राशि एक साथ देने का फैसला किया है। यह राशि जल्द ही लाभुकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलों को योजना की राशि आवंटित कर दी है।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 9609 करोड़ रुपये की राशि इस योजना के लिए राज्यभर में जारी की गई है। अनुमान है कि अगले 1 से 2 दिनों के भीतर यह राशि लाभुकों के खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसके लिए सभी जिला कोषांगों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।

राज्य में सबसे अधिक लाभुक गिरिडीह जिले में हैं, जिसके लिए 907.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके बाद क्रमशः:

  • रांची – 823.50 करोड़ रुपये
  • धनबाद – 670.50 करोड़ रुपये
  • बोकारो – 639 करोड़ रुपये
  • पलामू – 559.50 करोड़ रुपये

वहीं, सबसे कम राशि खूंटी जिले को आवंटित की गई है, जो कि मात्र 165 करोड़ रुपये है। इससे साफ है कि खूंटी में लाभुकों की संख्या राज्य में सबसे कम है।

विभाग ने योजना के लाभुकों की स्क्रूटनी के बाद कई अपात्र लाभुकों को सूची से बाहर कर दिया है। जिन लाभुकों का आधार कार्ड योजना से लिंक नहीं है, उन्हें इस बार की राशि नहीं दी जाएगी। विभाग ने पहले ही आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया था, लेकिन कई महिलाओं ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे में उनके खातों में 5000 रुपये की राशि नहीं भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि “मंईयां सम्मान योजना” झारखंड सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना से लाखों महिलाओं को सीधे लाभ पहुंच रहा है, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है।


  • लाभुकों को अप्रैल और मई की संयुक्त राशि 5000 रुपये एक साथ मिलेगी
  • राज्यभर में 9609 करोड़ रुपये की राशि जारी
  • गिरिडीह में सर्वाधिक और खूंटी में सबसे कम लाभुक
  • अपात्र लाभुकों को इस बार नहीं मिलेगा लाभ
  • आधार सीडिंग अनिवार्य

अगर आप भी इस योजना के लाभुक हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका आधार योजना से लिंक हो और बैंक खाता सक्रिय हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *