Jharkhand BJP Appointments : नवीन जायसवाल बने मुख्य सचेतक, राज सिन्हा और नागेंद्र महतो को सचेतक की जिम्मेदारी
Jharkhand BJP Appointments : झारखंड बीजेपी ने हटिया विधायक नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक और राज सिन्हा व नागेंद्र महतो को सचेतक नियुक्त किया। पार्टी के इस फैसले से ओबीसी वर्ग को साधने की रणनीति साफ झलकती है।
Jharkhand BJP Appointments : पार्टी ने राज्य में जातीय समीकरणों के पुराने फॉर्मूले को दोहराया

Jharkhand BJP Appointments : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायक दल में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए हटिया विधायक नवीन जायसवाल को मुख्य सचेतक और धनबाद विधायक राज सिन्हा व बगोदर विधायक नागेंद्र महतो को सचेतक नियुक्त किया है। इस घोषणा के साथ बीजेपी ने एक बार फिर साफ संकेत दिया है कि पार्टी एक बार फिर ओबीसी समुदाय को मजबूत प्रतिनिधित्व देने की नीति पर ही आगे बढ़ रही है।
इस नई सूची में तीन में से दो नेता नवीन जायसवाल और नागेंद्र महतो पिछड़ा वर्ग से आते हैं, जो यह दर्शाता है कि झारखंड में बीजेपी की राजनीति जातीय समीकरणों के वही पुराने संतुलन को साधने की ओर बढ़ रही है। इसके पहले भी विधानसभा के पिछले कार्यकाल में बिरंची नारायण को मुख्य सचेतक और जेपी पटेल व अनंत ओझा को सचेतक नियुक्त किया गया था, जिनमें दो पिछड़े और एक अगड़ा था।
बयान से आगे की बात : Jairam Mahto, कंपनियों का विरोध और झारखंड की सियासी जकड़न
❝एक कार्यकर्ता से अनुभवी विधायक तक की यात्रा❞
पार्टी प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने बताया कि नवीन जायसवाल जैसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को इस जिम्मेदारी के लिए चुनना पार्टी के नेतृत्व की दूरदर्शिता को दर्शाता है। वे लगातार चौथी बार हटिया से विधायक चुने गए हैं और उनके पास संगठन और सदन दोनों का गहन अनुभव है।
इसी तरह, राज सिन्हा जो धनबाद से तीन बार से विधायक हैं, और नागेंद्र महतो, जो गिरिडीह के बगोदर क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं, अब विधानसभा में सचेतक के रूप में पार्टी की रणनीति को धार देंगे।
कार्यालय में हुआ जोरदार स्वागत
मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी मिलने के बाद जब नवीन जायसवाल प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भाजपा नेताओं ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद आदित्य साहू, उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, डॉ. प्रदीप वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
नवीन जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। विधानसभा में भाजपा की बातों को मजबूती और प्रभावी ढंग से उठाना ही मेरा पहला लक्ष्य रहेगा।”, जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। सदन के भीतर युवाओं, रोजगार और झारखंड की अस्मिता से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदले जाने पर जताई नाराजगी
नवीन जायसवाल ने राज्य सरकार के उस फैसले की कड़ी आलोचना की, जिसमें ‘अटल मोहल्ला क्लीनिक’ का नाम बदला गया है। उन्होंने इसे “ओछी राजनीति” करार देते हुए कहा कि, “यदि अटल जी नहीं होते, तो झारखंड शायद कभी नहीं बनता। उनके नाम पर राजनीति करना उनके योगदान को अपमानित करना है।”
उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सरकार मदर टेरेसा के नाम से कोई नई योजना लाना चाहती थी, तो उसका स्वागत किया जा सकता था, लेकिन किसी पूर्व योजना का नाम बदलना उचित नहीं है।
बाबूलाल सहित वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा:
“हटिया विधायक श्री @navinjaiswal4 जी को भाजपा विधायक दल का मुख्य सचेतक तथा बगोदर विधायक श्री @nagendramahto8 जी और धनबाद विधायक श्री @rajsinhabjp जी को सचेतक बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार राय, मनोज सिंह, अमर बाउरी, राकेश प्रसाद समेत अनेक नेताओं ने भी इन नियुक्तियों का स्वागत किया।
| Select Anti Naxal Operation : गुमला में जेजेएमपी के जोनल कमांडर दिलीप समेत तीन नक्सली ढेर, एके-47 समेत तीन हथियार बरामद | Anti Naxal Operation : गुमला में जेजेएमपी के जोनल कमांडर दिलीप समेत तीन नक्सली ढेर, एके-47 समेत तीन हथियार बरामद |
|---|
