November 22, 2025

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में मारी बाज़ी

0
image

Jaipur : आईपीएल 2025 के गुरुवार को खेले गये हाई वोल्टेज मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला न सिर्फ़ स्कोरबोर्ड पर भारी रहा बल्कि MI के लिए ऐतिहासिक भी रहा, क्योंकि जयपुर में एक दशक बाद उन्हें जीत नसीब हुई है।

रोहित, रिकलटन, सूर्यकुमार और हार्दिक का तूफानी प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत में ही किस्मत का साथ मिला। रोहित शर्मा को शुरुआती ओवर में डीआरएस के चलते जीवनदान मिला और इसके बाद MI ने राजस्‍थान के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया।

रियान रिकलटन ने पारी को तेज़ी से आगे बढ़ाया, और शुरुआत में मिसटाइम शॉट्स खेलने के बाद लय पकड़ते ही अर्धशतक जड़ा। 11.5 ओवर में ही टीम ने 116 रन बना लिए थे। रोहित ने भी आक्रामक बल्लेबाज़ी की लेकिन रियान पराग की गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार पारी खेली। दोनों ने क्रमशः 23 गेंदों में 48* रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 217/2 तक पहुंचा दिया। ये पहली बार था जब मुंबई के टॉप-4 बल्लेबाज़ों ने 40 से ज्यादा रन बनाए।


गेंदबाज़ी में चमके कर्ण शर्मा

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। पिछले मैच में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। टीम को साझेदारी की ज़रूरत थी, लेकिन बल्लेबाज़ों ने जल्दबाज़ी दिखाई और विकेट गिरते गए।

मिडिल ओवर्स में कर्ण शर्मा ने शानदार स्पैल डालते हुए मैच की दिशा ही बदल दी। उन्होंने पहले ध्रुव जुरेल को फ्लाइट गेंद पर आउट किया और फिर निचले क्रम के दो और विकेट निकाल लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *