IPL 2025 : सुनील नारायण-चक्रवर्ती की फिरकी का कमाल, केकेआर ने दिल्ली को 14 रन से हराया

जब बात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जीत की हो और फिरकी का जिक्र न हो, तो कहानी अधूरी लगती है। मंगलवार को आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक बार फिर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और केकेआर को 14 रन से जीत दिलाई।
जब नारायण-वरुण चलें, तो जीत तय!
आंकड़ों की मानें तो जब भी नारायण और चक्रवर्ती ने मिलकर विकेट झटके हैं, केकेआर ने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। IPL 2024 के बाद से जब दोनों ने कम से कम एक-एक विकेट लिया है, KKR ने 15 में से 13 मैच जीते हैं। लेकिन जब दोनों खाली हाथ लौटे हैं, तो टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। दिल्ली के खिलाफ भी यही कहानी दोहराई गई।
केकेआर की पारी: रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी से 204 तक पहुंची टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 204 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम ने पावरप्ले में ही सिर्फ एक विकेट गंवाते हुए 79 रन बना लिए थे — जो इस सीज़न में उनका सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर रहा।
रिंकू सिंह (36 रन) और अंगकृष रघुवंशी (44 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 61 रन की साझेदारी टीम के लिए अहम साबित हुई। अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटक कर KKR को 210 के पार जाने से रोका, लेकिन तब तक टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर चुकी थी।
दिल्ली की पारी: शुरुआत खराब, बीच में वापसी, फिर फिरकी का प्रहार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर में ही अभिषेक पोरेल पवेलियन लौटे। इसके बाद करूण नायर और केएल राहुल के जल्दी आउट हो जाने से टीम दबाव में आ गई। हालांकि डुप्लेसी (62 रन) और कप्तान अक्षर पटेल (43 रन) ने मिलकर 76 रन की साझेदारी कर टीम को मुकाबले में वापस लाया।
लेकिन खेल का रुख तब बदला जब 14वें ओवर में सुनील नारायण ने पहले अक्षर और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया। डुप्लेसी भी नारायण की फिरकी के शिकार बने। वहीं, चक्रवर्ती ने अंत में आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को आउट कर दिल्ली की बची-कुची उम्मीदों को खत्म कर दिया।
मैच के नायक: सुनील नारायण
सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर तीन अहम विकेट झटके और मैच का पासा पलट दिया। उनके साथी वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी।
पॉइंट्स टेबल पर असर
इस जीत से KKR के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं। वहीं दिल्ली को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है, लेकिन टीम अभी भी टॉप-4 में बनी हुई है।
🏏 मैच के प्रमुख आंकड़े:
- केकेआर स्कोर: 204/9 (20 ओवर)
- डीसी स्कोर: 190/9 (20 ओवर)
- मैन ऑफ द मैच: सुनील नारायण (3/29)
