छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ 1 करोड़ का इनामी माओवादी, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹1 करोड़ के इनामी माओवादी सुधाकर को ढेर कर दिया। सुधाकर माओवादी आंदोलन का प्रमुख रणनीतिकार था।

छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में वांटेड था माओवादी केंद्रीय समिति का सदस्य सुधाकर
Raipur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार, 5 जून 2025 को, इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के केंद्रीय समिति के सदस्य थेंतु लक्ष्मीनरसिम्हा चलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया गया। सुधाकर पर ₹1 करोड़ का इनाम घोषित था और वह माओवादी आंदोलन का एक प्रमुख रणनीतिकार माना जाता था। hindi.theprint.in
सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस क्षेत्र में वरिष्ठ माओवादी नेताओं की मौजूदगी है। इसके आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कोबरा (CoBRA) की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान सुधाकर मारा गया। सुधाकर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांछित था।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद किया। इससे नक्सलियों की संचालन क्षमता को बड़ा झटका लगा है।
यह कार्रवाई हाल ही में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के बाद हुई है, जिसमें 21 दिनों के अभियान में 31 माओवादी मारे गए थे। सुधाकर की मौत को नक्सल आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सुरक्षा बलों की यह सफलता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://www.youtube.com/watch?v=J4NMgGgWiuE&embeds_referring_euri=https%3A%2F%2Fchatgpt.com%2F&source_ve_path=MjM4NTE
