बिहार के गोपालगंज में मुठभेड़: गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, तीन घायल

Patna : बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की पहचान करीमन कुमार, अभिषेक कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो सासामुसा बिन टोली के रहने वाले हैं।
फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश, पुलिस ने किया कंट्रोल
जानकारी के मुताबिक, पहले से गिरफ्तार अभिषेक की निशानदेही पर पुलिस पेटभरिया चंवर इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी, जहां अन्य दो आरोपी छिपे थे। पुलिस को देखते ही उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी दौरान हिरासत में लिया गया अभिषेक भी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तीनों को धर दबोचते हुए आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें तीनों के पैरों में गोली लगी। मौके से एक देसी कट्टा, एक रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किए गए हैं।
खेत में छिपाते थे शराब, वहीं मिलते थे
सदर एसपीओ प्रांजल के अनुसार, पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि वे सभी खेत में शराब छिपाकर रखते थे और वहीं मिलते भी थे। पुलिस को इसी ठिकाने की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर सोमवार रात करीब ढाई बजे छापेमारी की गई। वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने सख्त प्रतिक्रिया दी।

जानिए पूरा मामला – स्टेशन पर रुकी युवती के साथ गैंगरेप
घटना सोमवार सुबह की है, जब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की एक युवती अपने लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने गोपालगंज के श्यामपुर आई थी। शाम को ट्रेन कैंसिल होने के कारण वह अपने पिता के साथ सासामुसा रेलवे स्टेशन पर रात में रुक गई। सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब वह स्टेशन परिसर में पानी लेने गई, तभी तीन आरोपियों ने उसे मुंह दबाकर खींच लिया और एक गली में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर की पिटाई, गहने भी लूटे
युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसके कान की बाली समेत गहने भी छीन लिए। पीड़िता किसी तरह पिता के पास पहुंची और पूरी आपबीती बताई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। सुबह चार बजे पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
