पहलगाम आतंकी हमले से आहत पीएम मोदी: हर भारतीय के मन में उबाल
“मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा जताई। कहा- हर भारतीय का खून खौल रहा है, आतंकियों को न्याय मिलेगा। पढ़िए पूरा संदेश।”
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने जताया गहरा शोक, बोले- दोषियों को मिलेगा न्याय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हमले ने पूरे देशवासियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है।
कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा,
“मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार… आज जब मैं आपसे ‘मन की बात’ कर रहा हूं, तो मेरा मन भारी है। पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने हर भारतीय के हृदय को दुख पहुंचाया है।”
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर भारतीय का खून इस हमले को देखकर खौल रहा है और पीड़ित परिवारों के साथ पूरी राष्ट्र की संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं।
आतंक और उसके सरपरस्तों को नहीं रास आ रहा है कश्मीर का विकास
प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में विकास की बयार बह रही थी — स्कूल, कॉलेज, पर्यटन, लोकतंत्र और स्थानीय रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे थे — तब ही आतंकियों ने इस अमन के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रची।
पीएम मोदी ने कहा, “देश के और कश्मीर के दुश्मन यह प्रगति सहन नहीं कर पाए। वे नहीं चाहते कि घाटी में शांति और समृद्धि कायम रहे। इसी हताशा में ऐसी कायराना हरकतें अंजाम दी जा रही हैं।”
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आतंकी और उनके संरक्षक चाहे जितनी भी साजिशें रच लें, देश उन्हें माफ नहीं करेगा और पीड़ितों को न्याय दिलाकर रहेगा।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से एकजुटता की अपील की
मोदी ने कहा कि आज जरूरत है कि देश एकजुट रहे और आतंक के खिलाफ अपनी सामूहिक ताकत का परिचय दे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद के खिलाफ संकल्प को दोहराते हुए कहा,
“हम न आतंक के आगे झुकेंगे, न देश के विकास की गति को रुकने देंगे। हर भारतीय के सपनों का नया कश्मीर बन कर रहेगा।”
