धनबाद के वासेपुर से दहशतगर्दी का बड़ा जाल बेनकाब! पति-पत्नी समेत 4 अरेस्ट, कई से पूछताछ

Dhanbad : धनबाद के वासेपुर से शनिवार को झारखंड ATS ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है! गिरफ्तार हुए नाम हैं — गुलफाम हसन, आयान जावेद, शहजाद और शबनम परवीन।
पहली नजर में मामूली नागरिक लगने वाले ये चारों, असल में देश विरोधी साजिशों के गहरे जाल बुन रहे थे
ATS की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा!
चारों का सीधा कनेक्शन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT), अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) और ISI जैसे कुख्यात संगठनों से मिला है। इनका मकसद था — सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को गुमराह कर स्लीपर सेल तैयार करना!
जांच एजेंसियों को मिले अहम सुराग
आयान और शबनम — दोनों कंप्यूटर विशेषज्ञ — ने स्लीपर सेल को तकनीकी तौर पर संचालित करने की जिम्मेदारी उठाई थी। ATS ने छापेमारी में पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, मोबाइल और कई अहम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं।
पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
अब धनबाद भी आतंकियों के निशाने पर!
रांची और लोहरदगा के बाद अब वासेपुर को नए ठिकाने के तौर पर चुना गया था।
जांच एजेंसियों को शक है कि स्लीपर सेल के जरिए बड़े हमलों की योजना बनाई जा रही थी।
संभावना जताई जा रही है कि अब इस केस में NIA भी एंट्री कर सकती है!
हिज्ब-उत-तहरीर का साया
1953 में येरुशलम में स्थापित हुआ हिज्ब-उत-तहरीर, अब भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2024 से बैन किया जा चुका है।
इस संगठन पर युवाओं को ISI के लिए जिहादी गतिविधियों में शामिल करने के गंभीर आरोप हैं।
किराए के मकान में छिपकर रच रहे थे साजिशें
चौंकाने वाली बात ये भी सामने आई कि आयान का खुद का मकान अमन सोसाइटी में है, फिर भी वह पत्नी शबनम के साथ शमशेर नगर में किराए के मकान में रह रहा था! शबनम बच्चों को अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी पढ़ाती थी — और पर्दे के पीछे से आतंक की किताब लिखी जा रही थी!
