November 22, 2025

जियो बिहार के लाला : 14 साल के वैभव ने 35 गेंद में शतक लगाया : जयपुर में रिकॉर्डों की झड़ी लगायी

0
image

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है. आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ा. बिहार के इस लाल ने इसी के साथ आईपीएल में सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक जड़ने वाला भारतीय होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर था, जिन्होंने 37 गेंदों में यह कारनामा किया था. आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने मात्र 30 गेंदों पर शतक जड़ा था. इस तरह वैभव सूर्यवंशी ने IPL में ओवरऑल दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. आपको बता दें कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का यह पहला आईपीएल और मात्र तीसरा ही मैच था. वैभव ने 17 गेंद पर फिफ्टी और 35 गेंद पर शतक लगा दिया. उन्होंने 18वें सीजन में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी भी लगाई. वैभव 101 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *