गिरिडीह में घूसखोरी का पर्दाफाश: एलआरडीसी कार्यालय का क्लर्क 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार

Giridih : झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई। धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापेमारी कर भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय (LRDC) में कार्यरत क्लर्क मनीष कुमार भारती को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
10 हजार की घूस लेते दबोचा गया क्लर्क
ACB टीम के अनुसार, मनीष कुमार ने एक लंबित म्यूटेशन अपील वाद को निपटाने के लिए इलाही मियां (पत्नी: झुना खातून) से 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत देने से इनकार करते हुए इलाही मियां ने सीधे धनबाद ACB से शिकायत की। शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद टीम ने जाल बिछाया।
जैसे ही आरोपी क्लर्क ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ स्थित एलआरडीसी कार्यालय में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ACB टीम ने की तत्काल कार्रवाई
गिरफ्तारी के तुरंत बाद मनीष कुमार को धनबाद ले जाया गया, जहाँ उससे भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की जा रही है। टीम ने रिश्वत की रकम को बरामद कर लिया है और केस से जुड़े दस्तावेज़ भी जब्त किए गए हैं। आने वाले दिनों में आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
